Saturday 13 August 2011

सुबह होगी - रसूल रज़ा

( एक चालीस साल पुरानी रूसी कविता जो मुझे बहुत प्रिय है, उसका उतना ही पुराना अनुवाद)


चारों हम मिले थे --
आशा
संदेह 
व्यथा 
और मैं.

आधी रात का वक्त था 
बरसात हो रही थी
और हवा दनदना  रही थी 

आशा बोली :
बरसात थम जाएगी
हवा का ज़ोर भी चुक जाएगा 
रात बीतेगी 
उगेगा दिन 
उदय होगा सुनहरा सूर्य.

संदेह ने कहा 
लेकिन कब?
पूछता हूं फिर कि आखिर कब?
पानी बदल जाए बरफ में तो?
हवा ले आए यदि तूफ़ान तो?
ठहर जाए अगर यह रात तो?

व्यथा बोली :
अगर बरसात थम भी जाए 
और हवा का ज़ोर भी चुक जाए 
तो क्या?
सुबह के पास ऐसा है ही क्या 
जो कर दे शांत 
मेरे भीतर की अकेली 
चीखती आवाज़ को?

आशा ने दिया तर्क 
संदेह ने विरोध किया 
संदेह ने दिया तर्क 
व्यथा ने नकार दिया.
और मैं?
मैं सुनता रहा बातें इन तीनों की
आशा की 
संदेह की 
व्यथा की.
और इंतज़ार करता रहा पौ फटने का 
सुनहरी भोर का.
मैंने नहीं पूछा
कि भोर कब होगी 
कि क्या लाएगी वह अपने साथ ?
ख़ामोशी के क्षणों में 
मैं सुनता रहा आशा की खुसर-फुसर
बोलो!
मुझसे बोलो!

अनुवाद: मोहन श्रोत्रिय

13 comments:

  1. behtreen kavita utana hi anuvad bhi. aabhar itani sundar kavita padane ke liye. man khush ho gaya. aage bhi is tarah ki kavita ka intjar rahega.

    ReplyDelete
  2. दिल को छू लेने वाले शब्द. धन्यवाद मोहन जी

    ReplyDelete
  3. चालीस बरस पहले ये शब्द कितने आश्वस्तकारी थे ! आज भी हैं, शायद . इसे हर पढे लिखे व्यक्ति को अपनी टेबुल पर रखना चाहिए. कम से कम एक सप्ताह के लिए. मैं इसे अपने फेस बुक वाल पर शेयर करता हूँ.

    ReplyDelete
  4. संदेह और व्यथा भी साथ होते हैं पर हमारे तमाम सपने और संघर्ष आशा की खुसर-फुसर से ही पुनर्बलित होते हैं . पुरखों के कोठार से पुराने चावल निकाल कर लाने के लिए आभार . शानदार कविता का सच्चा-सुबोध अनुवाद .

    ReplyDelete
  5. लाजवाब है यह कविता और इसका कथ्‍य एवं शिल्‍प... हम ऐसी कविताओं से ही अपने लिए उम्‍मीद के मोती चुनते हें... मोती चुनने को पूंजीवादी ना मना जाए..

    ReplyDelete
  6. कमाल की कविता ! इस शानदार कविता की प्रस्तुति और सुन्दर अनुवाद के लिए धन्यवाद , मोहन जी !

    ReplyDelete
  7. naye dhang ki kavita hai aur bahut achchhi hai. anuwaad to kamal ka hai. lekin is kavita me ek kami hai. vyatha ki jagah nirasha ko rakhana chahiye. vytha to parinam hai, nirasha us our le jane ka madhyam hai isliye wah tark degi

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर...हार्दिक आभार,इसे पढ़वाने के लिए...

    ReplyDelete
  9. ख़ामोशी के क्षणों में
    मैं सुनता रहा आशा की खुसर-फुसर
    बोलो!
    मुझसे बोलो!
    ...
    एक आशा ही है जो मनुष्‍य को हर वक्‍त संबल देती है। अद्भुत है यह कविता अपने शिल्‍प और विन्‍यास में। आभार इसे हम तक पहुंचाने का।

    ReplyDelete
  10. asha vyatha aur sandeh isi se jeevan bana hai aur in teeno ka santulan hi jeevan hai.. bahut sundarta se kahi hui kavita man par chhap chhodti hai... abhaar.

    ReplyDelete
  11. कविता बेहद शानदार है और अनुवाद भी उतना ही रवाँ...

    ReplyDelete
  12. आशा जीवित रहे और क्या चाहिए ...
    अच्छे साहित्यिक ब्लोग्स पढ़ने का मौका मिल रहा है ....आभार

    ReplyDelete